अल्मोड़ा: चौखुटिया पुलिस द्वारा  छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर ” नशा छोड़ो   रिश्ता जोडो” अभियान के तहत निकाली गई रैली

तंबाकू नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे “आओ गांव चलो उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें” अभियान के तहत आज दिनांक 26.5.2022  को चौखुटिया पुलिस द्वारा राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चौखुटिया के छात्र- छात्रोंऒ के साथ मिलकर ” नशा छोड़ो   रिश्ता जोडो” अभियान चलाते हुए चौखुटिया बाजार में एक रैली निकाली गयी  ।

तम्बाकू का सेवन नहीं करने के लिये प्रेरित किया

इसके अलावा इंटर  कालेज के छात्र छात्राओं को तंबाकू का सेवन नहीं करने तथा अपने परिजनों एवं आस पड़ोस व समाज के प्रत्येक व्यक्ति से तम्बाकू का सेवन नहीं करने के लिये प्रेरित करने हेतु अपील की गई ।

इन विषयों में दी जानकारी

तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के साथ साथ यातायात नियमों ,महिला सुरक्षा संबंधी कानून, साइबर अपराध ,बाल अपराध के संबंध मे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।  साइबर अपराध से संबंधित टोल फ्री नंबर 1930, गौरा शक्ति ऐप, पब्लिक आई ऐप,उत्तराखंड ट्रैफिक आई ऐप के संबंध में जानकारी दे कर जागरूक किया गया।