March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (26 मई,गुरुवार , ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, एकादशी , वि. सं. 2079)

Ten

◆ प्रदेश में चारधाम और हेमकुंट यात्रा सुचारू रुप से जारी, अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम और हेमकुंट के दर्शन किए।

◆ भारत और नेपाल के मध्य बहने वाली काली नदी पर दो अंतरराष्ट्रीय झूलों पर आवागमन शुरू हो गया है। दोनों देशों के स्थानीय निवासियों ने खुशी जताई है।

◆ उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, UBSE के अधिकारी के मुताबिक 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम 10 जून तक घोषित किए जाएंगे।

◆ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बरेली रोड के मोटाहल्दू के पास राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 109 का निर्माण पूर्ण न होने तथा मार्ग में जगह-जगह गड्ढे होने से नाराज होकर दोपहर की चिलचिलाती धूप में सड़क पर बैठकर एक घंटे तक धरना दिया।

◆ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के सिंह ने कहा है कि प्रदेश में जलविद्युत परियोजनाओं की पर्याप्त संभावना है।

◆ प्रदेश में चारधाम और हेमकुंट यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। अब तक 10 लाख 26 हजार से अधिक श्रद्धालु चारधाम और हेमकुंट के दर्शन कर चुके हैं। इस बीच तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने जिलाधिकारियों और एसएसपी के साथ बैठक की।

◆ कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने आज अल्मोड़ा में आगामी 5 जून को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के ऐतिहासिक मल्ला महल को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जायेगा।

◆ कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा है कि स्मार्ट सिटी के तहत 24 घंटे बिजली, पानी और सॉलिड बेस्ट मैनेजमेन्ट की सुविधा दी जायेगी। देहरादून में आयोजित शहरी विभाग की बैठक में श्री अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

◆ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा है कि उत्तराखंड में जलविद्युत परियोजनाओं की पर्याप्त संभावना है। आज टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कार्पाेरेशन की ओर से आयोजित जर्नी ऑफ टिहरी डैम कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जलविद्युत परियोजना के कारण देश का विकास हो रहा है।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को पिथौरागढ़ में धारचूला,डीडीहाट तथा गंगोलीहाट विधानसभ क्षेत्र के विकास जुडी 113.34 करोड़ रुपये की 47विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनमें 73 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण तथा 40.34 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।