पूरे देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर अभी भी जारी है। उत्तराखंड में भी यही हालात बने हुए हैं। जिसमें अल्मोड़ा जिले में आज हवालबाग विकासखंड के ग्राम सभा तलाड़बाड़ी में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर निशुल्क होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया।
दवा की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को किया जागरूक-
इसी के साथ ग्रामीणों को दवा की जानकारी देते हुए जागरूक किया और बताया कि दवा शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में काफी कारगर साबित है।
कैसे लेनी है दवा-
जिसमें दवा वितरण में जुड़े एनजीओं के सदस्यों ने मौजूद लोगों को बताया कि यह दवा वयस्कों को छह-छह गोली व बच्चों को तीन से चार गोली खाली पेट में तीन दिनों तक खाना है। इसके बाद एक माह बीतने पर पुनः दवा खानी है। इससे शारीरिक रोग का प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहता है।
इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-
इस मौके पर प्रधान किशन सिंह बिष्ट, जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि विपिन सिंह बिष्ट, बबीता, दीप सिंह, जगदीश बिष्ट, जमन सिंह आदि मौजूद रहे।