December 6, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सभी कक्षाओं के छात्रों को उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में दिया जाए प्रवेश- कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे

अल्मोड़ा: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत कई विद्यालयों में कक्षा नौ एवं ग्यारह के कुछ बच्चों को अनुत्तीर्ण किये जाने पर गहरी आपत्ति जताई है।

सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित रही

उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित रही। ऑनलाइन पढ़ाई में पहाड़ी क्षेत्रों में इंटरनेट की सही व्यवस्था न होंने के कारण और  आर्थिक रूप से अक्षम अभिभावकों द्वारा उचित फोन की व्यवस्था ना कर पाने के कारण कई छात्र छात्राओं की पढ़ाई बाधित रही।

नौ एवं ग्यारह में अनुत्तीर्ण किये जाने पर गहरी निराशा एवं आक्रोश व्यक्त किया

कई क्षेत्रों में अभिभावकों के द्वारा उनके बच्चों को कक्षा नौ एवं ग्यारह में अनुत्तीर्ण किये जाने पर गहरी निराशा एवं आक्रोश व्यक्त किया गया है।

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के सभी छात्र उत्तीर्ण माने जा रहे हैं

जबकि सरकार द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में सभी छात्र छात्राओं को बिना परीक्षा के उत्तीर्ण माना जा रहा है।इसको देखते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष  पिताम्बर पांडेय ने  दसवीं और बारहवीं की तरह अन्य कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश दिये जाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!