★ केन्द्र ने अंतराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों के टीकाकरण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।
★ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जाएगा।
★ केन्द्री ने कहा – विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र अब कोविन पंजीकरण पर फोटो पहचान पत्र के रूप में स्वीकार किया जायेगा।
★ पुणे से लगभग 40 किलोमीटर दूर एसवीएस एक्वा फर्म के भीतर आज भीषण आग लगने से लगभग आठ लोगों की मौत।
★ वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर ने आज नौसेना संचालन के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला।
★ उच्चतम न्यायालय की ई-कमिटी द्वारा कार्यवाहियों की रिकॉर्डिंग और सीधे प्रसारण के लिए मसौदा जारी।
★ विश्व बैंक ने भारत के एमएसएमई क्षेत्र के लिए 50 करोड डॉलर के सहायता कार्यक्रम को स्वीकृति दी।
★ मोदी की नई वैक्सीन नीति पर कांग्रेस ने कहा- देर आए, पर दुरुस्त नहीं आए।
★ भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल संक्रमण के आधिकारिक मामले 2 करोड़ 89 लाख से अधिक हो चुके हैं।
★ टाइम्स के गुजिश्ता साल के 50 मोस्ट डिजायरेबल मैन और वुमन की फहरिश्त में मर्दों में सुशांत सिंह राजपूत और औरतों की लिस्ट में रिया चक्रवर्ती पहले नंबर पर हैं।
★ यमन: विस्फोट में 21 लोगों की मौत।
★ चीन में एक विशाल डायनासोर का करीब 70 फीसदी कंकाल जीवाश्मविज्ञानियों के हाथ लगा है। जो करीब 18 करोड़ साल पुराना है।