यहां जहरीली गैस के रिसाव के चलते 34 लोगों की तबियत बिगड़ गई । एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर गैस सिलेंडर को जंगल में ले जाकर नष्ट कर दिया।
कबाड़ी मौके से फरार
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर में थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र आजादनगर में कबाड़ी की दुकान में रखे गैस सिलिंडर से जहरीली गैस लीक होने लगीं जिससे कई लोग बदहवास होने लगे और क्षेत्र में हड़कंप मच गया । सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरफ़ की टीम मौके पर पहुंची । वहीं गैस से उनकी भी हालत बिगड़ने लगी । जिसके बाद एसडीआरएफ ने जंगल में ले जाकर गैस सिलेंडर को नष्ट कर दिया । बताया जा रहा है कि कबाड़ी मौके से फरार हो गया ।
लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया
एसडीआरएफ की टीम द्वारा गैस की चपेट में आए कुल 25 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया । इस दौरान किच्छा क्षेत्र के उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव व एसडीआरएफ के करीब आठ जवानों की भी तबीयत खराब हो गई। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । इसके अलावा घटना की जानकारी मिलने पर डीएम युगल किशोर पंत व एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी अस्पताल में बेहोश मरीजों का हाल जानने पहुंचे।