अल्मोड़ा: एसएसजे विश्वविद्यालय के मुख्यालय एवं परिसर में मनाई गई महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोडा के प्रशासनिक भवन में गांधी एवं शास्त्री जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पार्पण कर सभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने दोनों ही महापुरुषों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।  उधर विश्वविद्यालय के परिसर में भी जयंती मनाई गई। परिसर के अधिष्ठाता प्रशासन प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर परिसर के प्रो इला साह,डॉ धनी आर्या, डॉ नंदन सिंह बिष्ट, डॉ देवेंद्र धामी, डॉ ममता पंत,   डॉ गौरव कर्नाटक सहित शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।