उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। अल्मोड़ा में भी भारी बारिश से लोगों को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। पांडेखोला देवरी पेट्रोल पंप से ऊपर को जाने वाला मार्ग मैं देवरी पेट्रोल पंप वालों के घर के पास किसी व्यक्ति की निजी दीवार के गिरने के कारण रास्ता बाधित हो गया था।
नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा खुलवाया गया रास्ता-
जिसको तत्काल से नगरपालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी जी के निर्देश पर लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह(मोनू )अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद अमीन बसंत बल्लभ पांडे जी एवं नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा तत्काल से खुलवाया गया।
इन लोगों का जताया आभार-
इस कार्य के लिए लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद हमेशा मोनू ने अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रकाश चंद जोशी अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद अमीन बसंत बल्लभ पांडे स्थानिय नागरिक अनिल पंत का एवं नगर पालिका के निर्माण गैंग के कर्मचारियों का आभार जताया।