सड़क पर वाहनों के चलने पर बच्चों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है। वही अल्मोड़ा में नगर के माल रोड में एक स्कूटी सवार के टक्कर मारने से बच्चा घायल हो गया। जिसमें स्कूटी सवार और बच्चा दोनों को चोट आई है।
सोमवार सायं हुआ हादसा-
सोमवार सायं यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार सोमवार को 9 साल का बच्चा अपनी बहन व परिजनों के साथ बाजार आया था। लेकिन इसी बीच मालरोड में आर्य समाज मंदिर के पास एक स्कूटी सवार ने बच्चे को टक्कर मार दी।
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को दी छुट्टी-
इस घटना में बच्चे के तीन दांत टूट गए है। जबकि स्कूटी सवार भी घायल हुआ है। लोगों ने दोनो घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।