June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: आज से बिना स्लाॅट बुक किए हो रहा है वैक़्सीनेशन, टीकाकरण के लिए खोले गए 5 नए केंद्र

 1,980 total views,  2 views today

देश भर में टीके का नया चरण शुरू हो गया है, जिसमें अब बिना स्लाॅट बुक कराए वैक़्सीनेशन करवा सकते हैं। ऐसे में अल्मोड़ा जिले में भी टीके के लिए ऑन लाइन स्लॉट बुक नहीं करा पा रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है।

आज से बिना स्लाॅट बुक किए हो रहा है वैक़्सीनेशन-

अब युवा केंद्रों में जाकर पंजीकरण करा टीका लगा सकते है। वहीं आज यानी मंगलवार से जिले में युवाओं के टीकाकरण के लिए पांच नए केंद्र खोले गए है। जिसमें बड़ी संख्या में युवा वैक़्सीन लगाने आए। जिससे युवाओं को स्लाॅट बुक करने से निजात मिली है।

अब तक ऑनलाइन स्लॉट बुक कराने के बाद ही हो रहा था वैक़्सीनेशन-

अब तक ऑनलाइन स्लॉट बुक कराने के बाद ही युवाओं को टीका लगाया जा रहा था। लेकिन ऐसे में स्लॉट बुकिंग में आ रहीं तमाम दिक्कतों के चलते कई युवा टीका लगाने से वंचित रहे गए थे। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविट नहीं होने से युवा स्लॉट बुक नहीं करा पा रहे थे।

अब भी स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया जारी-

अब 18 से 44 साल लोग केंद्र में मौके पर जाकर ही पंजीकरण कर टीका लगा सकते है। हालाकि मौके पर पंजीकरण के लिए केंद्रों में क्षमता तय की गई है। वहीं अब भी स्लॉट बुकिंग की भी प्रक्रिया जारी है। स्लॉट बुक कर भी टीका लगाया जा सकता है। इसके साथ बिना स्लाॅट बुक किए भी वैक़्सीनेशन किया जा रहा है।