उत्तराखंड: दस दिन बाद थी बेटी की शादी, मां जेवर लेकर हुई प्रेमी संग फरार

यहां अपनी बेटी की शादी से दस दिन पहले मां जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई । यह खबर सुनकर सब लोग मां की तलाशी में जुट गए हर कोई इस वारदात के बाद से हैरान है।

जानें पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खबर उत्तराखंड के हरिद्वार से है । कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के पति की पिछले साल मौत हो गई थी। महिला का एक बेटा एवं तीन बेटियां है। बताया जा रहा है कि महिला की बड़ी बेटी की शादी आगामी 14 दिसंबर को है। इस दौरान घर में महिला के कई परिजन आए हुए हैं, साथ ही बेटी की शादी के लिए बाजार से लाखों रुपए के गहने खरीद के घर पर रखे गए थे और दूसरा सामान भी घर पर रखा हुआ था।शनिवार रात को दुल्हन की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है, देर रात तक जब दुल्हन की मां घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरू की, दुल्हन की मां का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। वहीं दुल्हन की मां के प्रेमी के मोबाइल नंबर पर भी परिवार वालों ने फोन करने की कोशिश की, लेकिन वह मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। इसके बाद परिजनों की ओर से पुलिस में तहरीर दी गई है, पुलिस जांच में जुट गई है ।

परिवार जुटा मां की तलाश में

वहीं मामले के सामने आने के बाद इलाके में सभी लोग हैरान और परेशान हैं। दुल्हन का परिवार और घर में आए हुए सभी रिश्तेदार  शादी की तैयारियां छोड़कर दुल्हन की मां की तलाश में जुट गए हैं ।