अल्मोड़ा: बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोगार संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, की यह मांग

आज बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोगार संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में की गई यह मांग-

जिसमें उन्होंने प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की वर्षवार वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति करने समेत सभी सरकारी विद्यालयों में खेल व शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य करने की मांग की है। जिसमें यह भी कहा गया कि लंबे समय से प्रशिक्षत बेरोजगार नौकरी को दर दर भटक रहे है, लेकिन सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। जिसके लिए बेरोजगारों ने सरकार से जल्द से जल्द सभी विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की।

इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष नवीन चंद्र, राजेंद्र राणा, हरीश गोस्वामी, अमित टम्टा, राजेंद्र रौतेला, मुकुल सार्की, रिहान अंसारी, लक्की वर्मा मौजूद रहे।