नैनीताल: पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नैनीताल में बनाई गई कृत्रिम झील बनकर तैयार हो गई है। जिसे दिसंबर माह से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। झील के निर्माण से पर्यटन में वृद्धि होगी और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
50 रुपये प्रवेश शुल्क रखना प्रस्तावित
आपको बता दें कि यह कृत्रिम झील किलबरी के निकट 150 मीटर लंबाई और 20 मीटर चौड़ाई में बनाई गई है। झील की क्षमता करीब 50 से 60 लाख लीटर है। पार्क निर्माण का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है, कुछ सौंदर्यीकरण का कार्य शेष है। जिसे जल्द पूरा कर झील को दिसंबर माह से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। पार्क में 50 रुपये प्रवेश शुल्क रखना प्रस्तावित किया गया है। इससे विभाग के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के मौके भी मिलेंगे।