3,299 total views, 7 views today
बिहार के सीतामढ़ी में एक अफवाह काफी तेजी से फैल रही है। जिसमें यह अफवाह पार्ले-जी बिस्किट से जुड़ी है।
बेटों की दीर्घायु के लिए कर रहे हैं ऐसा-
जिसमें यह कहा जा रहा है कि घर में जितने भी बेटे हैं उन सब को पार्ले-जी बिस्किट खाना है अन्यथा उनके साथ अनहोनी हो सकती है। अफवाह कब और कहां से फैली, यह अब तक पता नहीं चल सका है।
दुकानों में खत्म हुआ पार्ले जी बिस्किट का स्टॉक-
इसके बाद से दुकानों में भी पार्ले-जी बिस्किट खरीदने के लिए लोगों की होड़ लग गयी। जिसके बाद वहां की सभी दुकानों से पार्ले जी बिस्किट का स्टॉक ही खत्म हो गया। इस बिस्कुट की मांग भी अब तेजी से बढ़ रही है।
More Stories
अल्मोड़ा: एक सितंबर से शुरू होगा नंदा देवी मेला, दो को करेंगे कदली वृक्ष को आमंत्रित
अल्मोड़ा: जनरल स्टोर की दुकान में लगी आग, फायर सर्विस और स्थानीय लोगों की मदद से बुझी आग
अल्मोड़ा: चितई के पास मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस