761 total views, 4 views today
काशीपुर से गाजियाबाद की ओर जा रहा शराब से भरा ट्रक मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे-9 पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे हाईवे पर शराब बिखर गई और मौके पर शराब लूटने वालों की भीड़ लग गई। इससे हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्क्रीन की मदद से ट्रक को हाईवे से हटाया जिससे यातायात सुचारु रुप से चल पाया।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह एक ट्रक अंग्रेजी शराब की बोतलों को लेकर काशीपुर से गाजियाबाद की ओर जा रहा था। ट्रक में लाखों रुपये की शराब भरी हुई थी। जब ट्रक चालक नेशनल हाईवे-9 पर बाइपास से पहले पहुंचा तो अचानक चालक वाहन से अपना संतुलन खो बैठा। जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। ट्रक के पलटने से शराब की बोतले सड़क पर गिर गई। जिसके बाद मौके से गुजर रहे वाहन चालकों ने शराब की बोतलों को उठाना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को हटाकर यातायात सुचारू कराया।
More Stories
अल्मोड़ा: डिग्री कॉलेजों में योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाने की घोषणा का किया स्वागत, जानें
उत्तराखंड: नुपुर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया में पोस्ट डालने पर भाजपा नेता को मिल रही जान से मारने की धमकी
रानीखेत: जीडी बिड़ला मेमोरियल स्कूल के 34 कर्मचारियों को निकाला, मचा बवाल