4,664 total views, 4 views today
बागेश्वर से एक युवक एम्स ऋषिकेश में नौकरी के नाम पर घर से निकला था। जिसके बाद 4 सितंबर को युवक ऋषिकेश से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है।
बागेश्वर का युवक ऋषिकेश में लापता-
जिसके बाद से परिजनों ने युवक को काफी ढूँढा, लेकिन युवक का कही भी कुछ पता नहीं लगा। जिसके बाद बीते शनिवार को युवक के भाई ने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस में भाई को जल्द ढूढ़ने की गुहार लगाई है।
जाने पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार ग्राम बिनखोली, तहसील गरुड़, बागेश्वर निवासी योगेश पुरी (26 वर्ष) पुत्र स्व. महेश पुरी 4 सितंबर से लापता है। युवक के भाई ने बताया कि 3 सितंबर को उसकी भाई से बात हुई थी तब उसके भाई ने यह कहा था कि 4 सितंबर को वह 4 सितंबर को नौकरी दिलाने वाले व्यक्ति से मिलने जाएगा। जिसके बाद 4 सितंबर की दोपहर से योगेश का फोन बंद आ रहा है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने बैजनाथ में भी लिखवाई है। परिजन योगेश की गुमशुदगी को संदेह बता रहे हैं। वही पुलिस भी युवक की तलाश कर रही है।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मार्च, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला के तृतीय दिवस में गुणवान शिक्षक के विभिन्न आयामों पर की गई चर्चा
अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा