478 total views, 2 views today
अल्मोड़ा: आम आदमी पार्टी के नेता भुवन जोशी ने आरोप लगाया है कि 2017 में इंटर उत्तीर्ण बालिकाओं को गौरा देवी कन्या धन से वंचित करने के बाद अब लाभान्वित करने की बात करने वाली सरकार की मंशा में खोट है। उन्होंने कहा कि पहले इन बच्चियों को इस योजना से वंचित किया गया और अब अपनी किरकिरी से बचने को सरकार ने दोबारा विज्ञप्ति निकाली है परन्तु अभ्यर्थियों को मात्र 7 दिन का समय दिया है। इस सूक्ष्म समय में अभ्यर्थी कैसे प्रमाण पत्र बनाएंगे यह समझ से परे है।
यह एक चुनावी झुनझुना
भुवन जोशी का कहना है कि सरकार ने एक ओर इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि को अलग-अलग चरणों में तोड़ दिया है, जिसके चलते इंटर करने पर केवल 5000 मिलेंगे। यदि बालिका आगे की पढ़ाई ना कर पाए या उसका विवाह हो गया हो तो उसे अवशेष राशि नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार 30नवंबर को विज्ञप्ति निकालती है और सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने को केवल 7 दिन का समय देती है यानि साफ है कि सरकार की मंशा में खोट है। भुवन का कहना है कि चुनाव को नजदीक देख भाजपा इस योजना का लाभ देने के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। यह एक चुनावी झुनझुना है क्योंकि 7 दिन में इससे संबंधित प्रमाणपत्रों सहित इसे जमा करवाना किसी भी तरह से संभव नहीं है।।
More Stories
उत्तराखंड कोविड अपडेट : जानें आज कितने मिले नए संक्रमित
उत्तराखंड: पूर्व कर्मचारी ने कारोबारी से की 20 लाख रुपये की मांग,जानें पूरा मामला
अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर दृश्यकला संकाय के सभागार में व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन