मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को कहा है कि सभी आंगनबाड़ी कर्मियों को व्यक्तिगत 2 लाख रुपये दुर्घटना बीमा दिया जाएगा। साथ ही अब आंगनबाड़ी कर्मियों के बढ़े हुए मासिक मानदेय को सीधा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जायेगा।
आंगनबाड़ी कर्मियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
देहरादून में कल हुए आभार समारोह में पांच सालों में विभिन्न सफल योजनाओं और कार्यों से लाभान्वित हुई आंगनबाड़ी कर्मियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनके लिए कई अहम घोषणाएं की।
प्रतिभाग किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तपोवन रोड स्थित होमगार्डस मुख्यालय में आयोजित होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के स्थापना दिवस पर भव्य रैतिक परेड कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
होमगार्ड्स जवानों को 6000 रूपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि कोविड के दौरान कोविड ड्यूटी में तैनात सभी होमगार्ड्स जवानों को 6000 रूपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान थानो के छात्रावास तथा जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय, हरिद्वार का लोकार्पण भी किया।