अल्मोडा पहुंचने पर कर्नल अजय कोठियाल का स्वागत छोलिया नर्तकों ने पारंपरिक वेशभूषा में किया। वही महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कर्नल कोठियाल का स्वागत किया। प्रातः कर्नल अजय कोठियाल ने अल्मोड़ा के चितई गोलू देवता मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की । जहां उनका युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष सौरभ पांडे के नेतृत्व में युवाओं, महिलाओं ने जोरदार नारेबाजी कर स्वागत किया।
आदमी पार्टी के कर्नल अजय कोठियाल ने युवा से सीधा संवाद किया
अल्मोडा में होटल शिखर में युवा संवाद कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के कर्नल अजय कोठियाल ने युवा से सीधा संवाद किया। जिसमें युवाओं, महिलाएं तथा बुजुर्गों ने बढ़ -चढ़ पर भाग लिया। सबसे अधिक युवाओं ने कर्नल कोठियाल से सवाल किए जिसमें अल्मोड़ा जिले की मूल भूत समस्याओं से संबंधित सवाल किए। जिसमें युवाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, सर्जिकल स्ट्राइक, भू कानून संबंधित प्रश्न पूछे।
यह लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर युवा संवाद कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी, संरक्षक नंदन लाल शाह, सोमेश्वर से देवेंद्र, रानीखेत से जगदीश चंद्र जोशी, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, जगमोहन फर्तियाल, युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता रोहित सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव नीरज सिंह, युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष सौरभ पांडे, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहित भट्ट, दानिश कुरैशी, नगर उपाध्यक्ष अफसान खान, आर एस बेग, अखिलेश टम्टा, दिनेश कुमार, संदीप नयाल, योगेंद्र अधिकारी, नवीन बबलू, रोहित पंत, हिमांशु बोरा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।