2,494 total views, 3 views today
आई.सी.सी ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप क्रिकेट में अबूधाबी में ग्रुप ए के क्वालीफायर मैच में आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 106 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने 15 ओवर और एक गेंद में तीन विकेट पर 107 रन बनाकर मैच जीत लिया।
कर्टिस कैंफर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लगाई
आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लगाई। उन्होंने चार गेंद पर लगातार चार विकेट लेकर यह शानदार उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले कैंफर दूसरे गेंदबाज बन गये है। साल 2007 में खेले गए टी20 विश्व कप के दौरान आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इस टूर्नामेंट में पहली हैट्रिक हासिल की थी।
More Stories
अल्मोड़ा: 40 दिवसीय सद्भावना यात्रा को लेकर
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा क्रांति कुटीर में चर्चा का आयोजन किया गया
अल्मोड़ा : उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में कुल 283 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग
अल्मोड़ा: सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने नगर में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता से की मुलाकात