4,101 total views, 2 views today
सल्ट: 19 अगस्त 1942 के अंग्रेज पुलिस गोली कांड में देघाट सल्ट विधानसभा में शहीद आंदोलनकारी स्व. श्री हीरामणि , श्री कृष्णमणि , श्री खुशाल सिंह , स्व० खिमानंन्द , श्री गंगा सिंह, चिंतामणि आदि स्वतंत्रता सैनानी को सुनील टम्टा आप नेता सल्ट एवं विक्रम रावत अध्यक्ष युवा मोर्चा सल्ट ने श्रद्धासुमन अर्पित किये और स्वत्रंत्रता सैनानियो के परिवारों की कुशलता की कामना की ।
पर्वतीय जनता आज भी कुव्यवस्था को लेकर पलायन को मजबूर है
सुनील टम्टा ने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि तब स्वतन्त्रता की तब होगी जब उनके वंशजो को मूलभूत सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा जो पूर्व की राजनीतिक पार्टियों ने नही किया और देघाट सल्ट विधानसभा की अनदेखी की गई है यहां तक उत्तराखंड की पर्वतीय जनता आज भी कुव्यवस्था को लेकर पलायन को मजबूर है ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (1 जुलाई, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस)
अल्मोड़ा में राज्य कर से 58 फीसद राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी, कर विभाग द्वारा प्रत्येक माह सुनी जाएगी व्यापारियों की समस्या, जानें
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज (30 जून, गुरुवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2079)