March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

केंद्र सरकार ने जायडस कैडिला की 3 डोज वाली कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी

 4,339 total views,  2 views today

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप अभी गया नहीं है। हालात अभी भी खतरे से बाहर नहीं है। वही देश में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए वैक़्सीनेशन अभियान तेजी से आगे बढ़ रही है। जिसमें अब केंद्र सरकार ने एक और वैक़्सीन को मंजूरी दे दी है।

जायडस कैडिला वैक़्सीन को मिली मंजूरी-

फार्मा कंपनी जायडस कैडिला जिसका नाम ZyCov-D है। जिसकी 3 डोज वाली कोरोना वैक्सीन को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया की एक्सपर्ट कमेटी ने इस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है।