4,339 total views, 2 views today
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप अभी गया नहीं है। हालात अभी भी खतरे से बाहर नहीं है। वही देश में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए वैक़्सीनेशन अभियान तेजी से आगे बढ़ रही है। जिसमें अब केंद्र सरकार ने एक और वैक़्सीन को मंजूरी दे दी है।
जायडस कैडिला वैक़्सीन को मिली मंजूरी-
फार्मा कंपनी जायडस कैडिला जिसका नाम ZyCov-D है। जिसकी 3 डोज वाली कोरोना वैक्सीन को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया की एक्सपर्ट कमेटी ने इस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है।
More Stories
अल्मोड़ा:पुलिस ने गुमशुदा युवती को रुद्रपुर से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
हल्द्वानी: चोरी के लिए बनाया प्लान, अंजाम देने से पहले ही हो गए गिरफ्तार
अल्मोड़ा: पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम ने नगर में चलाया “भिक्षा नही शिक्षा दें” जनजागरुकता अभियान