श्रद्धालुओं के लिए खुला अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर, ड्रेस कोड, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के जारी किए नियम

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। सयुक्त अरब अमीरात (UAE) का अबू धाबी मंदिर आम जनता के लिए खुल गया है।

मंदिर सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक खुले रहेगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अबू धाबी मंदिर को अब सभी आगंतुकों और श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। गाइडलाइंस के मुताबिक मंगलवार से रविवार तक मंदिर सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक खुले रहेंगे। सोमवार के दिन मंदिर सभी श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। साथ ही मंदिर प्रबंधन ने अपनी वेबसाइट पर मंदिर में आने वाले भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह मंदिर एक आकर्षक आध्यात्मिक स्थल है। 700 करोड़ रुपये की लागत से 5.4 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर बने इस हिंदू मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी को बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण (बीएपीएस) संस्था के प्रमुख संत स्वामी महाराज के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।

♐♐रिपोर्ट्स के मुताबिक इन नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य

✴️✴️मंदिर की वेबसाइट पर दिए गए नियमों के मुताबिक मंदिर में जाने से पहले मंदिर के ऐप पर आपको पहले से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा।

✴️✴️इस मंदिर में सभी धर्मों के लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।

✴️✴️टीशर्ट, टोपी और टाइट फिटिंग ड्रेस पहनकर मंदिर में एंट्री नहीं दी जाएगी।

✴️✴️इसके अलावा श्रद्धालुओं को गर्दन, कोहनी और टखनों के बीच के अंग को ढककर रखना जरूरी होगा।

✴️✴️आपत्तिजनक डिजाइन वाले कपड़े न  पहनें।

✴️✴️जालीदार या ट्रांसपैरेंट कपड़ों में भी प्रवेश नहीं मिलेगा।

✴️✴️मंदिर परिसर में पालतु पशुओं को लेकर प्रवेश नहीं मिलेगी।

✴️✴️मंदिर परिसर के भीतर ड्रोन या कैमरे की अनुमति नहीं होगी।