June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अभिनेता अरविंद राठौड़ का हुआ निधन, बाॅलीवुड और गुजराती फिल्मों में निभाए थे अहम किरदार

 1,590 total views,  2 views today

बाॅलीवुड जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बाॅलीवुड अभिनेता अरविंद राठौड़ का निधन हो गया है। अरविंद राठौड़ का निधन 83 साल की उम्र में हुआ।

लंबे समय से थे बीमार-

अभिनेता अरविंद राठौड़ लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उनका निधन हो गया। वही सूत्रों के अनुसार अरविंद राठौड़ कोरोना संक्रमण से भी संक्रमित बताए जा रहे हैं। जिसके कारण वह काफी कमजोर हो गये थे।

बाॅलीवुड की कई फिल्मों में किया काम-

अभिनेता अरविंद राठौड़ ने साल 1970 में गुजराती और हिन्दी फिल्मों में कदम रखा था। जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘खुदा गवाह’ और ‘अग्निपथ’ में भी अहम किरदार निभाएं, जिसके बाद वह गुजराती फिल्मों में सक्रिय ह़ो गए।