2,038 total views, 2 views today
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भागकर संयुक्त अरब अमारात में शरण लेने के लिए अफगानिस्तान के लोगों से माफी मांगी है। ट्वीटर पर जारी एक बयान में श्री गनी ने कहा कि देश छोडने के अलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं था क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि बडे पैमाने पर हिंसा भडके। उन्होंने इस आरोप को निराधार बताया कि संयुक्त अरब अमारात जाते समय वे बडी संख्या में धन साथ लेकर गए।
राजनीतिज्ञों ने देश छोडने के लिए श्री गनी की घोर निंदा की
72 वर्षीय गनी ने कहा कि वे आने वाले समय में बताएंगे कि किन कारणों की वजह से उन्हें देश छोडना पडा। अफगानिस्तान के राजनीतिज्ञों ने देश छोडने के लिए श्री गनी की घोर निंदा की है। इस सप्ताह की शुरूआत में तालिबान ने देश में अंतरिम सरकार गठित करने की घोषणा की। सरकार में सभी पुरूष सदस्य हैं। तालिबान ने तीन सप्ताह पहले अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था।
More Stories
हल्द्वानी: चोरी के लिए बनाया प्लान, अंजाम देने से पहले ही हो गए गिरफ्तार
अल्मोड़ा: पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम ने नगर में चलाया “भिक्षा नही शिक्षा दें” जनजागरुकता अभियान
अल्मोड़ा: पर्वतीय क्षेत्र की जनता प्राधिकरण लागू होने से परेशान, डीडीए समाप्ति को लेकर समिति का धरना प्रदर्शन जारी