March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अफगानिस्‍तान: अशरफ गनी ने भागकर संयुक्‍त अरब अमारात में शरण लेने के लिए अफ़ग़ानिस्तानियों से माफी मांगी

 2,038 total views,  2 views today

अफगानिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने भागकर संयुक्‍त अरब अमारात में शरण लेने के लिए अफगानिस्‍तान के लोगों से माफी मांगी है। ट्वीटर पर जारी एक बयान में श्री गनी ने कहा कि देश छोडने के अलावा उनके पास कोई रास्‍ता नहीं था क्‍योंकि वह नहीं चाहते थे कि बडे पैमाने पर हिंसा भडके। उन्‍होंने इस आरोप को निराधार बताया कि संयुक्‍त अरब अमारात जाते समय वे बडी संख्‍या में धन साथ लेकर गए।

राजनीतिज्ञों ने देश छोडने के लिए श्री गनी की घोर निंदा की

72 वर्षीय गनी ने कहा कि वे आने वाले समय में बताएंगे कि किन कारणों की वजह से उन्‍हें देश छोडना पडा। अफगानिस्‍तान के राजनीतिज्ञों ने देश छोडने के लिए श्री गनी की घोर निंदा की है। इस सप्‍ताह की शुरूआत में तालिबान ने देश में अंतरिम सरकार गठित करने की घोषणा की। सरकार में सभी पुरूष सदस्‍य हैं। तालिबान ने तीन सप्‍ताह पहले अफगानिस्‍तान पर कब्‍जा कर लिया था।