अफगानिस्‍तान : तालिबान के सत्‍ता में आने के बाद से छह हजार चार सौ से अधिक पत्रकारों की गयी नौकरी

एक ओर जहां दुनियाभर में पत्रकारों की संख्या बढ़ते जा रही हैं । वहीँ अफगानिस्तान से पत्रकारों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है अफगानिस्‍तान में तालिबान के सत्‍ता में आने के बाद से छह हजार चार सौ से अधिक पत्रकारों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। देश में पत्रकारों पर तालिबान के बढ़ते हमलों और बंदिशों की खबरें बढ़ती जा रही है।

मीडिया परिदृश्‍य में बडा बदलाव आया है

हाल ही में गैर लाभकारी संगठन-रिपोर्टर्स बिदाउट बोडर्स और अफगान इनडिपेंडेंट जर्नलिस्‍ट़स एसोसिएशन के सर्वेक्षण से पता चला है कि तालिबान के सत्‍ता कब्‍जाने के बाद से देश के मीडिया परिदृश्‍य में बडा बदलाव आया है।