नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन मिलिट्री एकेडमी में भर्ती निकली है।
इन पदों पर होगी भर्ती-
जिसमें IMA ने ग्रुप C के तहत कुक स्पेशल, कुक आईटी, एमटी ड्राइवर (साधारण ग्रेड), बूट मेकर/ रिपेयरर, एलडीसी, मसालची, वेटर, फेटिगमैन, एमटीएस (सफाईवाला), ग्राउंड्समैन, जीसी अर्दली, एमटीएस (चौकीदार), ग्रूम, नाई, इक्विपमेंट रिपेयरर, साइकिल रिपेयरर, एमटीएस (मैसेंजर), लेबोरेटरी अटेंडेंट आदि पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
4 जनवरी 2022 आवेदन की अंतिम तिथि-
जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए देखे नोटिफिकेशन-
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई