मरने के बाद अपनों की ही लाश को खा जाते है इस जनजाति के लोग, जानें

दुनिया में बहुत सी जनजातियां हैं जिनके बारे में हम
नहीं जानते हैं । आज हम आपको एक ऐसी परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको सुनकर हैरानी होगी । यानोमामी जनजाति इस जनजाति के  लोग के वहां जब कोई मर जाता है तो उसके मांस को खाया जाता है ।

वीभत्स तरीके से अंतिम संस्कार किया जाता है

यानोनामी जनजाति के लोगों के वहां जब कोई मरता है तो उसका बहुत ही वीभत्स तरीके से अंतिम संस्कार किया जाता है । घर के सारे लोग इकट्ठा होकर खाते हैं मृतक की के मरने के बाद घर के सारे लोग इकट्ठा होते हैं और मृतक की लाश को पूरी तरह से जलाकर खाते हैं । शव को जलाने के बाद सबसे पहले मृतक के चेहरे को पेंट कर देते है इसके बाद सभी लोग मिलकर लाश को खा जाते हैं । और  रिश्तेदार की मौत के बाद ये लोग गाना गाते हैं और रोते हुए शोक व्यक्त करते हैं ।

इस परंपरा को एंडो-केनिबलवाद कहा जाता है

बता दें कि इस परंपरा को एंडो-केनिबलवाद कहा जाता है । ये जनजाति साउथ अमेरिका के ब्राजील में निवास करती है । ब्राजील और वेनेजुएला में पाई जाने वाली इस जनजाति को यनम और सीनेमा के नाम से भी जाना जाता है । इसके साथ ही इस समुदाय के लोगों को दखलअंदाजी बिल्कुल पसंद नहीं है।