बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की मासिक बैठक आज मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बैसाखी मेले का आयोजन किया जाएगा।
पूजन कार्यक्रम इस प्रकार है
दिनांक 14 मई को प्रातः शिव पूजन एवं रुद्रीकरण का आयोजन होगा तथा 15 मई रविवार को सुंदरकांड एवं हवन होगा, तत्पश्चात प्रसादस्वरूप भंडारे का आयोजन।
15 मई को विशाल भंडारे का किया जाएगा आयोजन
15 मई रविवार को प्रातः 11:00 से भंडारे का आयोजन होगा। मंदिर सेवा समिति ने सभी भक्तों से निवेदन किया गया है कि वह भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करें तथा महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करें बैठक में
बैठक में उपस्थित रहे
बैठक की अध्यक्षता कैलाश जोशी तथा संचालन दिनेश गोयल ने किया। महंत राहुल गिरी महाराज, दिनेश जोशी, कैलाश जोशी, मनोज वर्मा, कमलेश जोशी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, दीपक तिवारी, शुभम वर्मा, मनीष साह, हिमांशु साह,प्रमोद कुमार, कैलाश साह, शांतनु साह, हरीश सतवाल, दीप पाटनी, गंगा सिंह, राजेंद्र कनवाल नरेंद्र कनवाल, मनीष टम्टा, किशन सिंह, जगदीश लाल वर्मा, पुनीत बगड़वाल, विजय रावत, नीरज रावत, नारायण सिंह, विपिन बिष्ट, मदन बिष्ट आदि उपस्थित थे।