एयरटेल 5G ने कपिलदेव की ऐतिहासिक पारी के यादगार लम्हों को फिर से किया क्रिएट, देखें

एयरटेल आज के समय में काफी लोकप्रिय नेटवर्क माना जाता है। वहीं कुछ समय पहले एयरटेल ने एक खास क्रिएशन किया है। जिसकी अभी भी चर्चा बनी‌ हुई है।

कपिलदेव की ऐतिहासिक पारी को किया क्रिएट-

एयरटेल ने ‘175 Replayed’ के ज़रिए कपिलदेव की ऐतिहासिक पारी के यादगार लम्हों को फिर से क्रिएट करने की कोशिश की है। एयरटेल 5G ट्रायल नेटवर्क की आधुनिक तकनीक की मदद से ऐसा किया जा सका है। यह प्रयोग 50 उपयोगकर्ताओं के फ़ोन पर इमर्सिव 4K अनुभव को 5G स्मार्टफ़ोन पर किया गया। साल 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप की यादें भारतीय क्रिकेट फ़ैंस के दिल में हमेशा एक खास जगह रखती है। जिम्बॉब्वे के ख़िलाफ़ उस दौरे के कप्तान कपिलदेव की नाबाद 175 रनों की पारी ने, उनके करियर को एक नया आयाम दिया था।