हमारे जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व है। बिना शिक्षा के हम अपने सपनों को पूरा नहीं कर सकते। हालांकि आज शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बदलाव होने लगा है और सरकार भी शिक्षा को मजबूत करने की घोषणा और दावे कर रही है, लेकिन अल्मोड़ा जिले में प्राथमिक शिक्षा संवर्ग में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के 3753 पदों में से 1125 पद खाली हैं।
शिक्षकों के कई पद है खाली-
जिले में 1264 प्राथमिक स्कूल हैं। जिसमें प्राथमिक शिक्षकों के 1880 पद में 1250 शिक्षक तैनात हैं, जबकि 630 पद खाली हैं। वहीं प्रधानाध्यापक के 983 पदों में 800 पद भरे हैं व183 पद खाली हैं। वही जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों के 783 पद सृजित हैं, जिनमें से 518 शिक्षक तैनात हैं व 265 पद खाली हैं। वही जूनियर संवर्ग में प्रधानाध्यापक के 107 पदों में से 60 पद भरे हैं, व 47 पद खाली हैं।
कोरोना संक्रमण की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा असर-
देशभर में कोरोना संक्रमण ने अपनी दस्तक 2020 में दी। तभी से अब बच्चों को आनलाइन पढ़ाई के सहारे ही पढ़ाई करनी पड़ रही है। जिससे स्कूल न खुलने से बच्चों की पढ़ाई पर बहुत असर पड़ा है। वही शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की आनलाइन पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ा है। सरकारी स्कूलों में पद खाली होने से प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है।