देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने अपना जो तांडव मचाया है, उसका भय अभी भी लोगों के दिमाग से गये नहीं है। ऐसे भी कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर का भय बना हुआ है। जिसके बाद उत्तरप्रदेश की कावड़ यात्रा भी रोक दी गई है।
उत्तरप्रदेश में कावड़ यात्रा हुई स्थगित-
उत्तरप्रदेश में कांवड़ यात्रा 25 जुलाई से शुरू होने वाली थी। जो अब स्थगित कर दी गई है। कांवड़ यात्रा स्थगित करने का यह फैसला उच्चतम न्यायालय के निर्देश के एक दिन बाद आया है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को अपना फैसला सुनाने के लिए 19 जुलाई तक का समय दिया था। जिसके बाद उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने घोषणा की कि कावड़ यात्रा बंद कर दी गई है।
कोरोना महामारी के चलते लिया गया फैसला-
देश में अब हालात ठीक तो हो रहे हैं, लेकिन अभी कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है। जिसमें हमारी एक असावधानी से कोरोना वायरस विकराल ह़ो सकता है। जिसके बाद कोरोना महामारी के चलते कावड़ यात्रा स्थगित कर दी गई है।