December 7, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: मुख़्यमंत्री ने कहा सरकार अगले चार माह में सभी पात्र व्यक्तियों का करेगी वैक़्सीनेशन

देश भर में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से हुई। जिसके बाद कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश भर में अपना कहर ढाया, लेकिन टीकाकरण अभियान में रूकावट नहीं आई। जो अभी भी जारी है। जिसमें अब युवा वर्ग बड़ी संख्या में अपना वैक़्सीनेशन करवा रहे हैं। वही उत्तराखण्ड राज्य में भी टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जा रही है।

अगले चार माह में सभी का होगा टीकाकरण-

जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार अगले चार माह में सभी पात्र व्यक्तियों का शतप्रतिशत टीकाकरण करेगी। जिसमें तेजी लाई जा रही है।

प्रदेश में अब इतने लोगों का हुआ टीकाकरण-

उत्तराखंड राज्य में अभी तक 45 से अधिक आयुवर्ग के 40.31 लाख और 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 17.15 लाख व्यक्तियों को कोरोना टीकाकरण की पहली खुराक लग चुकी है। वहीं, 45 वर्ष से अधिक आयु के 11.61 और 18 वर्ष से अधिक आयु के 42.49 व्यक्तियों की कोरोना टीकाकरण की दोनों डोज लग चुकी है।

error: Content is protected !!