अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय में 150 साल पुरानी दुर्लभ नाव को स्थापित किया गया है।
संरक्षित करने के लिए केमिकल ट्रीटमेंट की बनाई थी योजना
मिली जानकारी के अनुसार नाव को लंबे समय तक संरक्षित करने के लिए इसका केमिकल ट्रीटमेंट होना था। लेकिन अभी तक तीन माह बाद भी यह कार्य नहीं हुआ है। इसके लिए दिल्ली से टीम नहीं आई है। नगर की माल रोड स्थित जीबी पंत संग्रहालय में वर्ष 2016 में यह नाव ऊधमसिंह नगर जिले के खमरिया गांव से लाई गयी थी। 40 क्विंटल वजनी नाव को यहां स्थापित किया गया था।
कही यह बात
इस संबंध में डॉ. चंद्र सिंह चौहान, प्रभारी निदेशक जीबी पंत संग्रहालय अल्मोड़ा ने बताया कि केमिकल ट्रीटमेंट के लिए मशीन संग्रहालय में पहुंच चुकी है। विशेषज्ञों की टीम के आते ही संरक्षण का काम शुरू कर दिया जाएगा।