3,225 total views, 6 views today
अल्मोड़ा जिले में शनिवार को आयोजित लोक अदालत में 19 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें 75 हजार 600 रुपया अर्थदंड वसूला गया। जिला जज मलिक मजहर सुल्तान के निर्देश पर जिले के सभी न्यायालयों में इसके तहत सुनवाई हुई।
19 वादों का किया गया निस्तारण-
इसके तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में फौजदारी अपील संख्या 15/2020 पवन सिंह बनाम सरकार वाद का निस्तारण किया गया। वही अभियुक्त को जेल में बिताई अवधि व 10 हजार रुपया अर्थदंड से दंडित किया गया। इसके मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मोटर वाहन अधिनियम के दो, धारा 60 एक्ससाईज एक्ट से संबंधित चार वादों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा सिविल जज सीडि के न्यायालय में मोटर वाहन अधिनियम के चार, सिविल जज जू़डि में एमबी एक्ट से संबंधित एक, न्यायिक मजिस्ट्रेट रानीखेत में मोटर वाहन अधिनियम के तीन, धारा 60 एक्ट से संबंधित 4, सिविल जज जूडि में कुल सात वादों का निस्तारण किया गया।
More Stories
अलमोड़ा: बाइक में कर रहा था चरस की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज
पुलिस ने 03 घण्टे के भीतर किया चोरी का खुलासा, युवक को माल सहित किया गिरफ्तार
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में मिले कोरोना के नौ नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई पंद्रह