पैड़ पौधे हमारे पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी होते हैं। पैड़ पौधे लगाने से हमारी धरा भी हरी भरी रहती है। इसी क्रम में वृक्षारोपण पखवाड़ा के तहत पुलिस लाईन अल्मोड़ा में 200 वृक्ष लगाए गए।
“वृक्षारोपण पखवाड़ा” के तहत लगाए गए वृक्ष-
पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने हेतु उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 05 जून से 16 जुलाई तक एक वृहद “वृक्षारोपण पखवाड़ा” का आयोजन किया गया है, जिसके तहत जनपद अल्मोड़ा में 5000 पौधें लगाने का लक्ष्य ऱखा गया है।
200 वृक्षों को रोपित कर लिया देखभाल का जिम्मा-
इसी क्रम में दिनांक 12.05.2021 को विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार 200 वृक्षों को रोपित कर उनकी देखभाल का जिम्मा लिया गया।