अल्मोड़ा: राष्ट्रीय लोक अदालत में 234 मामलों का हुआ निस्तारण

अल्मोड़ा: शनिवार को  जनपद  के सभी न्यायालयों वाह्य न्यायालयों और तहसील न्यायालयों में  राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुई ।

234 वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा द्वारा यह जानकारी दी गयी की अदालत में
108 लंबित वादों 126 प्री-लिटिगेशन वाद समेत 234 वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया। वहीं प्री-लिटिगेशन मामलों में 96,52,800 और लंबित मामलों में 1,37,44,5994,77 का अर्थदंड वसूला गया।

कुल पांच बैंच बनाई गई थी

अल्मोड़ा के लिए चार और वाह्य न्यायालय के लिए एक समेत कुल पांच बैंच बनाई गई थी। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश अल्मोड़ा की गठित बैच संख्या एक में 25 वादों का निस्तारण कर 19,59020 रुपये दिलाए गए। परिवार न्यायाधीश की गठित बैंच संख्या दो में 23 वादों का निस्तारण कर 9,34000, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की गठित बैंच संख्या तीन में 25 वादों का निस्तारण कर 23,69015, प्री लिटिगेशन संबंधित 126 वादों का निस्तारण कर 96,52,8200, सिविल जज (सी डि) 24 वादों का निस्तारण कर 52,61,564,47 की धनराशि दिलावाई गई। इसके अलावा वाह्य न्यायालयों में सात वादों का निस्तारण कर 32,21,000 की धनराशि दिलाई गई।