अल्मोड़ा: अल्मोड़ा अर्बन आपरेटिव बैंक लिमिटेड की 33 वीं वार्षिक सामान्य निकाय की हुई बैठक, इतना रहा बैंक का शुद्ध लाभ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अल्मोड़ा अर्बन आपरेटिव बैंक लिमिटेड की एक बैठक आयोजित हुई।

पांच नई शाखाएं खोलने का रखा लक्ष्य

यह बैठक शनिवार को आयोजित हुई। 33 वीं वार्षिक सामान्य निकाय की यह बैठक हुई। इसमें  बैंक द्वारा 2023-24 में बैंक की ओर से किये गये कार्यों की जानकारी दी गई। साथ ही बैंक का शुद्ध लाभ 3738.59 लाख रुपये रहा। बैंक के सचिव व महाप्रबंधक पीसी तिवारी ने बताया कि बैंक निक्षेपों में पिछले वर्ष की तुलना में 202.90 करोड़ की वृद्धि हुई है, जो कि वित्तीय वर्ष में 3411.22 करोड़ हो गई है। ऋण वितरित करने के बावजूद अच्छी वसूली हुई है। जिसमें 203.80 करोड़ की वृद्धि हुई। बैंक की निजी पूंजी अब 632.86 करोड़ हो गई है। बैंक का नेट एनपीए शून्य है। बैंक का व्यवसाय कार्य 4740.83 था जो वर्तमान में बढ़कर 5147.53 करोड़ हो गया है।

बैठक में रहें मौजूद

इस बैठक में अध्यक्ष सीए महेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्षा डॉ. वसुधा पंत, सुरेंद्र प्रसाद, सुजाता गुलाटी, विनय कुमार टंडन, दिनेश चंद्र, गगनदीप सिंह सहदेव, प्रकाश पेटशाली, हरीश चंद्र पाठक, चंद्रशेखर कांडपाल, डॉ. दीपक गोड़, जीतेंद्र सिंह, गिरीश धवन, प्रकाश पांडे, सदी राम आर्या, प्रभा साह, आनंद सिंह बगड़वाल, किशन चंद्र गुरुरानी, नवीन चंद्र पाठक, गोविंद लाल वर्मा, सुनील अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, विनीत दुर्गापाल, मुमताज हुसैन शाह, दीवान सिंह बिष्ट, समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।