अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज सावन मास के पहले सोमवार को झांकर सैम मन्दिर में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी।
बड़ी संख्या में पंहुचे श्रद्धालु
झांकर सैम मन्दिर में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा नौले से पानी लाकर रुद्रअवतार सैम देवता का अभिषेक व पार्थिव पूजा का विशेष कार्यक्रम चला। कमेटी के अध्यक्ष देवी पांडे द्वारा बताया गया कि आज सुबह से लगभग 5000 श्रद्धालु मन्दिर में पहुंच चुके हैं। जिससे मंदिर में पानी समेत विभिन्न प्रकार की समस्याये सामने आ रही है।
यात्रियों से की यह अपील
आज सावन के पहले सोमवार में पुजारी कृष्णानंद पांडे पुजारी महेश्वर भट्ट पुजारी गोकुल पांडे ,दास जगदीश प्रसाद द्वारा पूजा कराई गई व जागरण किया। सभी यात्रियों से अपील की गई कि वे मंदिर परिसर में साफ सफाई का खास ध्यान रखे ।