October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सड़क किनारे खड़ी कार में लगी जंगल की आग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों जंगलों में लग रही आग की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला यहां पांडेखोला से सामने आया है।

जंगल की आग लगने से कार जली-

यहां शनिवार को कलक्ट्रेट रोड के समीप खड़ी अल्टो कार संख्या यूके 01 सी 3689 के पहिये ने आग पकड़ ली। कार में अचानक आग लग गई। तेजी से कार में आग फैल गई। दमकल कर्मियों ने बमुश्किल समय रहते आग पर काबू पाया। जिससे वाहन पूरा जलने से बच गया।बताया जा रहा है कि कार प्रमिला दीक्षित पत्नी ए. दीक्षित की थी। इस घटना से कार में कुछ नुकसान हुआ पर वाहन पूरा जलने से बच गया।

error: Content is protected !!