अल्मोड़ा: नगर में निकली भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा, सांस्कृतिक दलों और छोलिया कलाकारों की प्रस्तुति व मां के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नव संवत्सर के अवसर में आज गुरुवार को नगर में भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई।

निकली सांस्कृतिक शोभायात्रा

यह शोभायात्रा हिन्दू सेवा समिति की ओर से निकाली गई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, कलाकार और अन्य लोग शामिल हुए। माता के जयकारों से माहौल भक्तिमय हुआ। इस दौरान कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी शानदार प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक दलों और छोलिया कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

यह सांस्कृतिक शोभा यात्रा पलटन बाजार स्थित सिद्ध नौला से शुरू हुई। शोभा यात्रा थाना बाजार, गंगोला मोहल्ला, जौहरी बाजार, हुक्का क्लब, रघुनाथ मंदिर, कहचरी बाजार, लोहाशेर बाजार, चौक बाजार, लाला बाजार होते हुए ऐतिहासिक नंदादेवी मंदिर परिसर तक पहुंची। यहां पारंपरिक कुमाऊनी परिधानों में सजी धजी महिलाओं ने मंदिर की परिक्रमा की और माता के जयकारे लगाए।