अल्मोड़ा: धौलछीना के श्री कलबिष्ट डाना गोलू गैराड़ धाम में 9 सितम्बर को किया जाएगा विशाल भंडारे का आयोजन

धौलछीना के कल बिष्ट डाना गोलू गैराड़ मंदिर में 9 सितंबर को गोलू देवता का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर 9 सितंबर शुक्रवार को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम इस प्रकार है

मंदिर समिति के सदस्य देव सिंह पिलख्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7:00 बजे देव पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसके उपरांत प्रातः 8:00 बजे डाना गोल्ज्यू का जगन लगाकर देवताओं का अवतरण, प्रातः 10:00 बजे से भजन कीर्तन तथा 11:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

सभी भक्तजनों से प्रसाद ग्रहण करने की अपील

उन्होंने सभी ग्राम वासियों, क्षेत्र वासियों तथा जनप्रतिनिधियों से सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कलबिष्ट डाना गोल्ज्यू के जन्मदिन के अवसर पर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।