अल्मोड़ा: आज सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की हुई बैठक, की गई यह मांग

आज सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में जनपद के विभिन्न अंचलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें संघ द्वारा मांग की गयी कि विक्रेताओं को दुकान तक का वास्तविक भाड़ा दिया जाय या दुकान तक खाद्यान्न पंहुचाने की व्यवस्था प्रशासन करें। 

पर्वतीय क्षेत्र के प्रत्येक विक्रेता को मानदेय के रूप में तीस हजार रुपया प्रतिमाह दिया जाए-

जिसमें संघ द्वारा मांग की गयी कि पर्वतीय क्षेत्र के प्रत्येक विक्रेता को मानदेय के रूप में तीस हजार रुपया प्रतिमाह दिया जाए। जिसमें यह भी मांग भी की गई कि प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत बांटे गये खाद्यान्न के बिलों का तुरन्त भुगतान किया जाए। इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं के अन्तर्गत बाँटे गये खाद्यान्न के बिलों का तुरंत भुगतान किया जाए।

अब माँगों के सम्बन्ध में शासन को नहीं दिया जाएगा कोई ज्ञापन-

इस दौरान गढ़वाल मण्डल के विभिन्न जिलों में चल रही हड़ताल का भी समर्थन किया गया व उन्हें सहयोग करने का निर्णय लिया गया। संघ द्वारा निर्णय लिया गया कि माँगों के सम्बन्ध में अब शासन को कोई ज्ञापन नहीं दिया जायेगा। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इस सम्बन्ध में अल्मोड़ा, पिथोरागढ, बागेश्वर एवं चंपावत की संयुक्त बैठ सम्पन्न होगी, जिसमें अन्तिम निर्णय लिया जायेगा।

मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो विक्रेता आन्दोलन करने को होगें बाध्य-

बैठक में यह भी कहा गया कि यदि शासन द्वारा हमारी मांगों पर निर्णय लेकर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो विक्रेता आन्दोलन करने को बाध्य होंगे तथा त्यागपत्र देने को बाध्य होंगे।

इस दौरान बैठक में यह लोग रहे उपस्थित-

इस बैठक में दिनेश गोयल, मनोज वर्मा, अभय साह, केसर सिंह, सोमेश्वर अध्यक्ष रमेश भाकुनी, लमगड़ा  अध्यक्ष इन्दर सिंह, पूरन सिंह, भगवत सिंह बोरा, नवीन अधिकारी, आनन्द सिंह, विनित चंद्र जोशी. नरेन्द्र कुमार, पान सिंह सांगा, विशन सिंह, गोपाल, गोविन्द सिंह, भूपाल सिंह, धन सिंह, देवेन्द्र कुमार, विपिन तिवारी, सूरज सिंह, लक्ष्मण सिंह, पूरन सिंह, रविन्द्र सिंह त्रिभूवन, संदीप नंदा, दीपक साह, पंकज, हेमा पाण्डे, नवीन सुयाल, बाडेछीना अध्यक्ष प्रकाश आदि उपस्थित रहे।