November 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: डाकघर समेत अन्य केंद्रों में आधार कार्ड बनाने का काम हुआ शुरू, सीमित संख्या में पंहुच रहे हैं लोग


कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते बीते मई माह में पासपोर्ट व आधार कार्ड बनाने का काम बंद कर दिया गया था। जिसका बाद फिर से इसकी शुरुआत कर दी गई है। वही अब डाकघरों में अधार बनाने का काम शुरू हो गया हैं।

सीमित संख्या में बन रहे हैं आधार कार्ड-

डाकघरों में अब सीमित संख्या में आधार कार्ड बनाना शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण के चलते अल्मोड़ा डाकघर में बीते दिनों केवल पार्सल, स्पीड पोस्ट व बैंकिंग का काम किया जाता था। जिसके बाद संक्रमण की कम होती रफ़्तार के बाद 14 जुलाई से  आधार कार्ड बनाने का काम शुरू हुआ। जिसमें लोगों से कोविड नियमों का पालन भी करवाया जा रहा है। वही गुरूवार को बारिश के चलते कम लोग आधार कार्ड बनाने पंहुचे।

डाकघर के अलावा अन्य आधार कार्ड केंद्र में भी आधार कार्ड बनाने, संशोधित कराने आदि का होता है काम-

मुख्य डाकघरों के अलावा अन्य आधार कार्ड केंद्र में आधार कार्ड बनाने, संशोधित कराने आदि का काम किया जाता है। जिसमें आधार कार्ड बनवाने जिला मुख्यालय स्थित सभी आधार केंद्रों में हर दिन एक कम से कम 25 से 30 लोग पहुंचते हैं। लेकिन इन सेंटरों पर एक दिन में लगभग 10 से 15 आधार कार्ड में सुधार या पंजीकरण ही हो पाता है। जिससे लोगों को कई दिनों तक आधार सेंटर का चक्कर लगाना पड़ता है।

error: Content is protected !!