अल्मोड़ा: एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के तानाशाह रवैये के खिलाफ एक दिवसीय मौन धारण कर जताया आक्रोश

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा इकाई के कार्यकर्ता जिला संयोजक कृष्णा नेगी व प्रमुख एसएफडी निर्मल सिंह तड़ागी ने विश्वविद्यालय के तानाशाह रवैये के खिलाफ एक दिवसीय मौन धारण किया। जिसमें 11:00 बजे से 02:00 बजे तक का 3 घण्टे मौन धारण किया, जिसके प्रान्त प्रमुख निर्मल तड़ागी ने बताया कि छात्र हितों हेतु एबीवीपी 10 दिनों से  लगातार ज्ञापन व अन्य माध्यमों से संघर्षरत है परन्तु विश्वविद्यालय प्रशासन बिल्कुल छात्र हितों में ध्यान न देकर बिल्कुल तानाशाह रवैये के साथ नजरअंदाज कर रहे । आज का मौन धारण सिर्फ चेताने हेतु था।  अगर परंतु 24 घण्टे के भीतर आवश्यक कार्यवाही का संदेश नहीं मिला तो  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा सम्पूर्ण कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन में तेजी लाएगी तथा कल से क्रमिक अनशन की शुरुआत की जाएगी। 

सहयोग प्राप्त हुआ

उक्त मौन धारण में निर्मल, कृष्णा के साथ ही एबीवीपी अल्मोड़ा के नगर मंत्री पंकज बोरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुनय पाण्डेय, नवीन नैनवाल आदि कार्यकलाओं को सहयोग प्राप्त हुआ ।

समस्यायें

• नया विश्वविद्यालय
* नये नियम
* नया फीस स्ट्रेक्चर
*नया संविधान

* परीक्षा परिणामों में 00 अंक दिये जाना।

* कुछ विद्यार्थियों का परीक्षाफल घोषित न होना ।

* ऑनलाइन RTI से संबंधित समस्याएं

* B.Com / B.Sc के उत्तरपुस्तिका निःशुल्क पुनः जाँच हो ।

* आंतरिक परीक्षाओं में बहुत कम अंक दिये जाना जैसी समस्याएं ।

* सभी में एक ही अंक दिये जानी जैसी समस्याएँ ।

* पुस्तकों से संबंधित समस्याऐं।

* नये विश्वविद्यालय में पर्वतीय क्षेत्रों के अनुरूप फीस कम करायी जाय।

* नये प्रवेश में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्रवेश के संदर्भ में।

* अतिरिक्त करने वाली फीस 7 दिन के भीतर वापस हो ।

* शुद्ध पेय जल व शौचालय संबंधित समस्याएं,

* सभी सम सेमेस्टर प्रोनन्त हो ।

* परीक्षा कराये जाने की स्थिति में विद्यार्थियों को पर्याप्त समय मिलें,

* पर्याप्त ऑफलाइन पढ़ायी के बाद ही परीक्षा हो ।