1,639 total views, 2 views today
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में स्नातक बीएससी प्रथम सेमेस्टर में सीटें बढ़ाने समेत कई अन्य मांगों के पूरा ना होने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आक्रोश व्यक्त किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कुलपति कार्यालय में तालाबंदी की और साथ ही कुलपति का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी की।कार्यकर्ताओं द्वारा जल्द से जल्द मांगों के पूर्ण ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मामले में अनदेखी की गई
एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री राजन चंद्र जोशी ने कहा कि बीते दिनों अधिष्ठाता प्रशासन के माध्यम से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन भेजा गया था। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मामले में अनदेखी की गई। जिससे छात्रों में भारी रोष व्याप्त है। बीएससी में सेल्फ फाइनेंस सीटों में प्रवेश देने की बात कही जा रही है।जिसके लिए फीस करीब 16 हजार रुपये निर्धारित की गई है, जो कि अनुचित है।
यह लोग रहे मौजूद
इस दौरान प्रदेश सह मंत्री राजन चंद्र जोशी, एसएफडी प्रमुख निर्मल तड़ागी, जिला संयोजक कमल नेगी, नीरज बिष्ट, वरुण कपकोटी, भारतेंदु कांडपाल, पंकज बोरा, रोहन भोजक, रोहित कनवाल आदि एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: 40 दिवसीय सद्भावना यात्रा को लेकर
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा क्रांति कुटीर में चर्चा का आयोजन किया गया
अल्मोड़ा : उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में कुल 283 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग
अल्मोड़ा: सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने नगर में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता से की मुलाकात