अल्मोड़ा: मांगे पूरी ना होने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति कार्यालय में की तालाबंदी

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में स्नातक बीएससी प्रथम सेमेस्टर में सीटें बढ़ाने समेत कई अन्य मांगों के पूरा ना होने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आक्रोश व्यक्त किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कुलपति कार्यालय में तालाबंदी की और साथ ही कुलपति का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी की।कार्यकर्ताओं द्वारा जल्द से जल्द मांगों के पूर्ण ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मामले में अनदेखी की गई

एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री राजन चंद्र जोशी ने कहा कि बीते दिनों अधिष्ठाता प्रशासन के माध्यम से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन भेजा गया था। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मामले में अनदेखी की गई। जिससे छात्रों में भारी रोष व्याप्त है। बीएससी में सेल्फ फाइनेंस सीटों में प्रवेश देने की बात कही जा रही है।जिसके लिए फीस करीब 16 हजार रुपये निर्धारित की गई है, जो कि अनुचित है।

यह लोग रहे मौजूद

इस दौरान प्रदेश सह मंत्री राजन चंद्र जोशी, एसएफडी प्रमुख निर्मल तड़ागी, जिला संयोजक कमल नेगी, नीरज बिष्ट, वरुण कपकोटी, भारतेंदु कांडपाल, पंकज बोरा, रोहन भोजक, रोहित कनवाल आदि एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।