अल्मोड़ा: भारतीय सेना में कार्यरत अभियुक्त को दुष्कर्म मामले में मिली जमानत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज विशेष सत्र न्यायाधीश श्रीकांत पांडे की अदालत ने भारतीय सेना में कार्यरत अभियुक्त को दुष्कर्म मामले में जमानत प्रदान की गई।

जाने पूरा मामला

बताया कि प्रार्थिनी द्वारा एक रिपोर्ट भारतीय सेना में कार्यरत अभियुक्त विकास नेगी निवासी नयाबाद छड़ायल हल्द्वानी के विरुद्ध इस आशय से दी थी की अभियुक्त भारतीय सेना में कार्यरत है। 3 वर्ष पहले फेसबुक फ्रैंड बुक के माध्यम से हमारी मुलाकात हुई थी। इसके बाद अभियुक्त द्वारा प्रार्थिनी को घुमाया फिराया गया तथा एक होटल में उसके साथ संबंध शादी का झांसा देकर अभियुक्त ने बनाए थे। जीवन भर साथ रहने का वादा किया था। अब 3 वर्ष बाद अभियुक्त अपने वादे से मुकर रहा है शादी से इंकार कर रहा है।

कोर्ट का आदेश

उक्त मामले में अभियुक्त द्वारा न्यायालय में जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। मामले की सुनवाई सेशन न्यायाधीश अल्मोड़ा के न्यायालय में हुई। सेशन न्यायाधीश अल्मोड़ा श्रीकान्त पाण्डेय द्वारा अभियुक्त की जमानत याचिका स्वीकार कर ली गई। उक्त मामले में अभियुक्त की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती प्रसाद पंत व धनंजय साह द्वारा पैरवी की गई।