अल्मोड़ा: नशे पर पुलिस का वार, बाइक में सवार 02 तस्करों को 3 किलो 965 ग्राम गांजे के साथ किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है।

पुलिस का चेकिंग अभियान
    
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की भारी मात्रा में बरामदगी कर नशा तस्करों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही है। दिनांक- 02.04.2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान कुमेरिया मोड़ पर भतरौजखान रोड की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल बुलेट न0- UK19-A-8329 को रोककर चैक करने पर मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्ति अवनीश राजौरिया व असलम के पिठ्ठू बैग से कुल 3 किलो 965 ग्राम अवैध गांजा परिवहन किया जा रहा था। वाहन से अवैध गांजा बरामद होने पर अभियुक्तगण अवनीश राजोरिया व असलम को गिरफ्तार कर गांजा तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल वाहन को सीज करते हुए, अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना भतरौजखान में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण

1-अवनीश राजौरिया उम्र 25 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार राजौरिया निवासी ग्राम सोनी ताड़ीखेड़ थाना रानीखेत जिला अल्मोड़ा हाल निवासी ग्राम वसई चिल्किया टांडा रामनगर जनपद नैनीताल
2- असलम उम्र 28 वर्ष पुत्र तौफीक अहमद निवासी टांडा मल्लू थाना रामनगर जनपद नैनीताल

बरामदगी का विवरण

कुल 3 किलो 965 ग्राम गांजा। कीमत- लगभग 1,00,000 रुपये है।

थाना भतरौजखान पुलिस टीम रहीं शामिल

1 अपर उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार
2 हे0कानि0 प्रकाश सिंह
3 कानि0 नीरज पाल