अल्मोड़ा: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों की मांगों पर सहमति बन गई है। बीते चार दिनों से कार्य बहिष्कार के बाद भी मांगों पर कोई सकरात्मक आश्वासन नहीं मिलने पर सोमवार को कर्मियों ने 9 जून तक और कार्यबहिष्कार बढ़ाने का फैसला लिया था।
लिखित आश्वासन मिलने पर स्वास्थ्य कर्मी आज लौटेंगे काम पर
लिखित आश्वासन मिलने पर कर्मी आज से काम पर लौटेगें। एनएचएम जिला अध्यक्ष डा. शिखा जोशी ने बताया कि मांगों के निस्तारण के लिए लिखित आश्वासन मिलने के बाद आज यानी मंगलवार से सभी कार्मिक काम पर लौटेगें।
एक माह के भीतर अगर मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो दुबारा आंदोलन किया जाएगा
स्वास्थ्य कमियों का कहना है कि अगर एक माह के भीतर उनकी मांगों का निस्तारण नही हुआ तो दोबारा आंदोलन किया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मी पिछले 28 मई से बांह में काली पट्टी बांध सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे थे। रविवार की देर रात कर्मियों ने कार्यबहिष्कार तीन दिनों के लिए और बढ़ा दिया था। सोमवार को सभी कर्मी कार्यबहिष्कार पर रहे। लेकिन देर शाम शासन स्तर से उनकी मांगों पर सहमति बन गई। जिसके बाद सभी कर्मीयों ने आज काम पर लौंटने का निर्णय लिया है ।