उत्तराखंड का लाल लक्ष्य सेन आज दोपहर 3 बजे विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद अल्मोड़ा पहुँच रहा है।
लक्ष्य सेन का स्वागत-
जिसका स्वागत कार्यक्रम शिखर होटल के सभागार में रखा गया है। उनके साथ उनके पिता अंतराष्ट्रीय कोच श्री सी एल सेन जी भी उपस्थित रहेंगे। जिस पर सभी लोगों से अनुरोध है 3 बजे चौघानपाटा पहुँच कर भारत की शान का खैरकदम करें, युवा साथी का उत्साहवर्धन करे। जिससे वो 2024 में देश के लिए ओलंपिक में पदक ला सके।